नयी दिल्ली। जनता दल (यूनाइटेड) :जदयू: के राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जदयू के महासचिव आफाक अहमद खान ने एक विज्ञप्ति में बताया कि श्री त्यागी ने निजी कारण से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। विज्ञप्ति के अनुसार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजीव रंजन प्रसाद काे राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। सूत्रों के अनुसार श्री त्यागी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक सलाहकार बने रहेंगे।