नयी दिल्ली 16 जून .... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां आसियान देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की।
विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया, कंबोडिया, लाओस, विएतनाम, फिलीपीन्स, थाईलैंड, म्यांमार एवं ब्रुनेई के विदेश मंत्रियों/प्रतिनिधियों और आसियान के महासचिव ने प्रधानमंत्री निवास पर श्री मोदी से भेंट की।
श्री मोदी ने बाद में ट्वीट में कहा कि आसियान भारत सहयोग के 30 वर्ष पूरे होने के मौके पर आसियान देशों के विदेश मंत्रियों एवं प्रतिनिधियों के साथ सार्थक बातचीत हुई।