मॉस्को। रूस की वायुसेना ने क्रीमिया, आज़ोव सागर, क्रास्नोडार क्षेत्र, बेलगोरोड और रोस्तोव क्षेत्रों पर 28 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन की ओर से रूसी क्षेत्र पर लक्ष्यों के खिलाफ विमान-प्रकार के मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) के जरिए हमले करने के प्रयासों को रात में रोक दिया गया था।