मॉस्को। रूस के उत्तर-पश्चिमी कोमी क्षेत्र में एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतरने से करीब 20 लोग घायल हो गए। आरआईए समाचार एजेंसी ने रूस की सरकारी रेलरोड कंपनी के हवाले से बताया कि बुधवार को आर्कटिक सर्कल के पास एक खनन शहर वोरकुटा से नोवोरोस्सिएस्क के काला सागर बंदरगाह की ओर जा रही ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतर गये, जिससे 20 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाओं और चिकित्सा टीमों को मौके पर भेजा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे की संभावित वजह भारी बारिश बताई जा रही है।