जौनपुर। एक पखवाड़ा पूर्व बारात से वापस लौट रही महिलाओं के साथ लूट की घटना का खुलासा करते हुए बक्शा थाना पुलिस ने एक लुटेरा तथा लूटे गए आभूषण को खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पत्रकारों से बताया कि 13 जुलाई की रात कुछ महिलाओं के साथ हुई लूट की घटना के आरोपियों को बक्शा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 2 सोने की चेन 2 सोने की लॉकेट एक तमंचा 2 जिंदा कारतूस एक बाइक बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को वशिष्ठ नारायण मिश्रा ग्राम धनियामऊ थाना बक्शा के परिवार के सदस्य रात्रि को ग्राम कोहड़ा थाना मछलीशहर से शादी समारोह में शामिल होने के बाद इनोवा गाड़ी में बैठकर घर ग्राम धनियामऊ वापस आ रहे थे कि सीहीपुर पुल के नीचे एक बाइक से तीन अज्ञात व्यक्ति आए और गाड़ी रोकवाकर असलहा दिखाते हुए डरा धमका कर परिवार के लोगों से सोने की अंगूठी चेन व गले का हार आदि को लूट लिए जिसके संबंध में बक्शा थाने पर मामला पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। 2 अगस्त को मुखबीर की सूचना पर लूट की घटना में शामिल अभियुक्त धर्मेन्द्र गौड पुत्र राजकुमार गौड निवासी कोटिला बेलवार थाना सुजानगंज को लखनीपुर रेलवे फाटक के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा लूट के जेवर खरीदने वाले सुनार सुनील सोनी पुत्र रामजी सोनी निवासी बेलवार सुजानगंज को भी पुलिस ने धर दबोचा। लूट में शामिल दो अन्य आरोपियों की भी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।