हलिया (मिर्जापुर)।
स्थानीय थाना क्षेत्र के लैना फुलियारी गांव से शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपितों को एक किलो दो सौ पचास ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह शुक्रवार की देर शाम चेकिंग एंव तलाश वांछित वारंटी एंव मादक पदार्थों के क्रम में मुखबिर की सूचना पर लैना फुलियारी गांव से लैना फुलियारी गांव निवासी कृष्ण कुमार दूबे उर्फ अरउ के पास से एक किलो गांजा व एक तराजू तथा नीरज दूबे उर्फ लेख नारायण 250 ग्राम गांजा व 550 रुपए बरामद करते हुए गिरफ्तार कर आरोपितों के विरुद्ध थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी एंव बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह,एसआई अजय कुमार मिश्र,हेड कांस्टेबल अटल सिंह, मनोज कुमार यादव, अविनाश सिंह,असरफ खान रहे।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दो आरोपितों को एक किलो दो सौ पचास ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को न्यायालय भेज दिया है।