हलिया(मिर्जापुर)।
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह गांव में गुरुवार की रात 23 वर्षीय युवक ने घर के बाहर खिड़की में नायलान की रस्सी के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शुक्रवार को सुबह घटना जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची ड्रमंडगंज पुलिस ने युवक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। मौके पर पंहुची फोरेंसिक लैब की टीम के साथ थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने घटना की जांच पड़ताल की।मृत युवक नंगे बदन था सिर्फ अंडरवियर पहने हुए था चेहरा नीले रंग के हाफ पैंट से ढका हुआ था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि युवक के मुंह में बनियान का कपड़ा ठूंस दिया गया था जिसे पुलिस ने बाहर निकाला। युवक का पैर जमीन से सटा हुआ था जिसे लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।युवक की मां रजवंती देवी ने बेटे की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। आरोप लगाया कि बेटे की हत्या कर शव को खिड़की से फांसी के फंदे से लटका दिया गया है।रतेह गांव निवासी स्वर्गीय सूर्य लाल का पुत्र संजय कुमार पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था और अविवाहित था। उसके पिता की तीन वर्ष मृत्यु हो चुकी है। मृतक के चार भाई अलग अलग रहते हैं और ट्रक चलाकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं। मृत संजय कुमार क्षेत्र के नैड़ी कठारी गांव में स्थित एक रिफाइंड तेल कंपनी में मेहनत मजदूरी का काम करता था। मृतक एक वर्ष से अपनी मां के बने प्रधानमंत्री आवास में रहता था। मां बगल में स्थित खपरैल के मकान में रहती है। मृतक संजय बगल में स्थित अपने भाई मंगला की पत्नी अर्चना के घर पर खाना पीना करता था। मृतक का बड़ा भाई मंगला बुधवार को घर आया था और गुरूवार को ट्रक चलाने के लिए निकल गया। संजय कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला आत्महत्या है या कुछ और यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(ब्रेकिंग न्यूज के लिए आप हमें
फेसबुक पर भी फॉलो
कर सकते हैं।)