उतरौला, बलरामपुर। सीएमओ डॉ.मुकेश कुमार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य महकमा फर्जी नर्सिंग होम व जच्चा बच्चा केंद्रों की जांच के प्रति गंभीर हुआ। शनिवार को सीएचसी अधीक्षक डा. चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में क्षेत्र के अनेक क्लीनिकों पर छापेमारी की गया। इस दौरान मुख्य चौराहे पर लंबे अरसे से धड़ल्ले से चल रहे न्यू लाइफ लाइन जच्चा बच्चा केंद्र को सीज किया गया। छापेमारी की खबर सुनते ही अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों के शटर ताबड़तोड़ गिरने लगे। सावित्री जच्चा बच्चा केंद्र नीयो हॉस्पिटल व रायल फार्मेसी पेहर को तीन दिनों के भीतर कागजात उपलब्ध कराने की नोटिस दी गयी। छापेमारी के दौरान डॉ.बीपी सिंह डा.एके शुक्ल डॉ.संजय कुमार शामिल रहे। हांलाकि मुख्य बाजार में अभी भी तीन दर्जन से अधिक अवैध अस्पताल और जच्चा बच्चा केंद्र स्वास्थ्य महकमे की कृपा से संचालित हो रहे हैं जहां मरीजों का आर्थिक दोहन होने के साथ उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।