बहराइच।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के लिए ब्लाक मुख्यालय मिहींपुरवा पहुंचने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उप जिलाधिकारी मोतीपुर संजय कुमार, खण्ड विकास अधिकारी अजीत प्रताप सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. अजीत कुमार सिंह व अन्य के साथ हरी झण्डी दिखाकर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली ब्लाक मुख्यालय से निकलकर सर्वाेदय इण्टर कालेज पर सम्पन्न हुई। रैली में विभिन्न परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग कर आमजन को शत-प्रतिशत बच्चों को स्कूल भेजने का सन्देश दिया।