बहराइच।
प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर कांग्रेसियों ने शनिवार को अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन किया व राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष जे.पी.मिश्र की अगुवाई में कांग्रेसियों ने कलेक्टेªट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विद्युत कटौती अघोषित चल रही है। आम जनता परेशान है। बारिस न होने से किसानों को पानी नहीं मिल रहा है। नहरों के माध्यम से उनकों पानी पहुंचाया जाये। इस दौरान गोपीनाथ, देवेन्द्र श्रीवास्तव, राघवेन्द्र द्विवेदी, कुंवर साहब श्रीवास्तव, मुकुन्द जी शुक्ला सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस नेता विनय सिंह की अगुवाई में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने मिहींपुरवा विद्युत उप केन्द्र पर प्रदर्शन किया। ज्ञापन में मांग की गई कि भीषण बिजली कटौती पर रोक लगाई जाये। संविदा कर्मियों का शोषण बंद किया जाये। उर्वरकों की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाये। इस दौरान मालती पासवान, अमर सिंह वर्मा, विष्णु यादव, अवधराज पासवान, एहसान वारिस सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।