हलिया (मिर्जापुर)।
स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदना गांव के सगरा मोड़ पर शुक्रवार की देर रात में बाइक सवार युवक ने आगे चल रहे बाइक सवार युवक की बाइक में मारी टक्कर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल उपचार के लिए ट्रामा सेंटर मिर्जापुर लेकर जाते समय हुई मौत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। संतनगर थाना क्षेत्र के राहकला गांव निवासी 25 वर्षीय कलंदर कोल अपने ससुराल नंदना गांव निवासी रामजी कोल के यहां आया था कि शनिवार की रात में वापस घर लौट रहा था कि जैसे ही नंदना गांव के सगरा मोड़ पर पंहुचा कि मोड़ पर घूमा की पीछे से आ रहे तेजगति से बाइक सवार युवक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना बाइक सवार युवक के रिश्तेदारों को दिया मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों ने गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया मंडलीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में पंहुचते ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मंडलीय चिकित्सालय के मेमो मिलने पर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धक्का मारने वाला बाइक सवार युवक मृत युवक का रिश्तेदार बताया जा रहा है।इस संबंध में चौकी प्रभारी मतवार रविप्रकाश ने बताया कि नंदना गांव के सगरा मोड़ पर बाइक सवार युवक की बाइक में दूसरी बाइक का टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की ट्रामा सेंटर मिर्जापुर में पंहुचते ही मौत हो गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।