मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी 397 मझवां विधानसभा उपचुनाव व 5 अगस्त को जनेश्वर मिश्र की 92 वीं जयन्ती मनाने के साथ साथ 7 अगस्त को सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के आगमन की तैयारी तथा 9 अगस्त से 31 अगस्त तक सदस्यता अभियान पर जोर के अलावा 10 अगस्त को वीरांगना फूलन देवी की जयन्ती पर गोष्ठी, प्रत्येक बूथ स्तर पर मतदाता सूची मंे आनलाईन नये मतदाताओं का नाम जोड़ने आदि पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सपा के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि 7 अगस्त को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जी का जनपद में आगमन हो रहा है। श्री पाल जी गोपीगंज, नरऊर, चेतगंज, श्रीपट्टी, तिलठी, चील्ह, शास्त्रीपुल होते हुये सबरी स्थित सांई गार्डेन में मान सम्मान स्तम्भ (संविधान) को लेकर अपने वक्तव्य देंगे। श्री चौधरी ने कहा कार्यकम को सफल बनाने के लिये कार्यकर्ता लग जाये और अधिक से अधिक लोगो को कार्यक्रम स्थल पर लाने का काम करें। उन्होने कहा कि 5 अगस्त को सपा कार्यालय में छोटे लोहिया व समाजवादी चिन्तक जनेश्वर मिश्र की जयंती मनाई जायेगी। कहा कार्यकर्ता नये मतदाताओं का नाम आनलाईन जोड़ने का काम करें। लगे हाथ भाजपा पर हमलावर होते हुये कहा कि सरकार से किसान, व्यापारी, छात्र, नौजवान परेशान है। महंगाई चरम पर है किसानों को पर्याप्त बिजली नही मिल पा रही है। जनपद सूखा के कगार पर है। कहा कि 397 मझवां विधानसभा में उपचुनाव होने वाला है। कार्यकर्ता सपा सरकार में किये गये कार्यो को जन-जन के बीच जाकर बताने का काम करें।
बैठक में पूर्व सांसद रमेश चन्द्र बिन्द, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, आशीष यादव, मुन्नी यादव, अशोक यादव, रामराज पटेल, इन्दू कुमारी, सुरेन्द्र सिंह पटेल, रविन्द्र बहादुर सिंह, रोहित शुक्ला, कीर्ति कोल, संजय यादव, आदर्श यादव, संतोष गोयल, परवेज खान, अमिताभ पाण्डेय, रामगोपाल बिन्द, रामजी मौर्या, राज नारायन निराला, झल्लू यादव, सत्यप्रकाश यादव, राजेन्द्र यादव, सौरभ सिंह, अजय सिंह पटेल, ओमप्रकाश सोनकर, राजेश शर्मा उर्फ आशु, अरशद अली, अनीश खान, दीना प्रजापति, रमाशंकर कोल, बलराम यादव, श्यामअचल यादव, कौशिक कन्नौजिया, मेवालाल प्रजापति, जावेद अली, पिन्टू यादव, संग्राम बिन्द, श्री नारायन बिन्द, गणेश केशरी, विकास केशरी, भरतलाल बिन्द, संतोष सिंह, राजकुमार यादव, राकेश यादव आदि मौजूद रहे।