नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा,“आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सभी घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों के उपचार में हर संभव सहायता प्रदान करें।
श्रीमती वाड्रा ने कहा,“लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।