बलरामपुर।
बलरामपुर विकास मंच के पदाधिकारियों की एक बैठक तहसील मुख्यालय के सामने कार्यालय पर हुई बैठक में ए-रिक्षक के चालको के मामले पर विचार किया गया ज्ञात हो कि गत दिनों आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा ई रिक्शा चालकों पर रजिस्ट्रेशन फीस 300 रुपए व प्रतिदिन 20 रुपए की वसूली शुरू कर दी जिससे ई-रिक्शा चालकों में बेचैनी फैल गई जिसको लेकर बलरामपुर विकास मंच के पदाधिकारियों ने ई-रिक्शा चालकों के साथ जिला अधिकारी बलरामपुर को ज्ञापन देते हुए तत्काल प्रभाव से उक्त वसूली रुकवाने की मांग की जिसके दूसरे दिन बलरामपुर प्रशासन के दबाव में आकर नगर पालिका द्वारा उक्त वसूली स्थगित कर दी गई पर टेंडर यथावत बना हुआ है ऐसी स्थिति में मंच के साथ ई रिक्शा चालकों ने टेंडर को निरस्त करने की मांग की है साथ ही यह भी कहा है कि अगर टेंडर नहीं हुआ तो व्यापक रूप से अहिंसात्मक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे उक्त अवसर पर अधिवक्ता इंद्रजीत तिवारी उर्फ लड्डू तिवारी कामरेड सतीश श्रीवास्तव घनश्याम मिश्र विनोद मिश्रा इरफान पठान धर्मेंद्र पांडे बृजेश चौहान लंकेश लालजी लहरी ई -रिक्शा चालक इजहार लोले देवदास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।