मिर्जापुर। मान-सम्मान-स्तम्भ कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का जोरदार स्वागत हनुमान नगर, चेतगंज, तिलठी, श्रीपट्टी, चील्ह, शास्त्रीपुल एवं कार्यक्रम स्थल सबरी सांई गार्डेन के पास कार्यकर्ताओं ने फूल व मालाओं से लादकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में हजारों की भीड़ मौजूद रही। इस अवसर पर सड़क के दोनो पटरियों की पगडंडियो पर खड़े महिलाओं, किसानों ने फूल बरसाये। सांई गार्डेन मंे आयोजित मान-सम्मान कार्यकर्ता को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि इस देश में गरीब दलित और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कटिबंध है और उसी के तहत संविधान मान की स्थापना की जा रही है। उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर 397 मझवां विधानसभा उप चुनाव को लेकर बोले हम पूरी तरह तैयार है और हम सभी प्रदेश 10 की दस सीटें जीतने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में धोखा हो गया के सवाल पर कहा कि धोखा नहीं बेईमानी की गई थी।
विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी की क्या तैयारी है पर बोले कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव की तैयारी थी इस तरह तैयारी है और हम उपचुनाव जीतने जा रहे हैं। सपा लोकसभा चुनाव में 37 सीटे जीतकर देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निशाने पर भाजपा की केन्द्र व प्रदेश की सरकार रही। उन्होने कहा कि पीडीए को अधिकार तभी मिल पायेगा जब उचित रूप में आरक्षण का हक सबको मिलेगा। भाजपा की सरकार संविधान व आरक्षण को खत्म कर देना चाहती है। समाजवादी पार्टी संविधान और आरक्षण को बचाने के लिये कटिबद्ध है। उन्होने कहा कि आरक्षण का संकल्प महात्मा ज्योतिबा फूले ने भी सभी को संख्या के अनुपात में देने की बात कही थी। संविधान निर्माता बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर ने 1950 में आरक्षण को संवैधानिक दर्जा दिया था। उनका उद्देश्य हजारों सालों से उनकी संख्या के अनुपात प्रतिनिधित्व देना है। बहुजन समाज के राजनैतिक संसाधन निर्माण के आत्मा छत्रपति साहूजी महराज ने इसे पूरा किया। आज भाजपा सरकार ने उस आरक्षण को अमल में न लाकर उसे समाप्त कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी भी सिर्फ इसलिये नही दे रही है कि उसे कहीं आरक्षण न देना पड़ जाये। दलित, पिछड़े, वंचितों को उनका हक न मिलने तक समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी।
इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि मान-सम्मान-स्तम्भ की रक्षा के लिए हम सब दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक मिलकर सम्मान की रक्षा करेंगे। लगे हाथ उन्होने भाजपा पर हमलावर होते हुये कहा कि इस सरकार में मंहगाई चरम पर है। चारो तरफ लूट, अत्याचार बढ़े है। महिलायें भी असुरक्षित है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेकने के लिये सपा सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी व संचालन जिला महासचिव आदर्श यादव ने किया।
मान-सम्मान कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, पूर्व सांसद रमेश चन्द्र बिन्द, पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया, शिवशंकर सिंह यादव, जगतम्बा सिंह पटेल, आशीष यादव, अशोक यादव, मुन्नी यादव, रामराज पटेल, सुरेन्द्र पटेल, रोहित शुक्ला, कीर्ति कोल, रविन्द्र बहादुर सिंह, परवेज खान, दामोदर प्रसाद मौर्या, राजनारायन निराला, राजेश भारती, रामजी मौर्या, राम गोपाल बिन्द, शहनवाज खान, ओमप्रकाश सोनकर, जैन कुशवाहा, परवीन बानो,, गिरधारी पटेल,, आदर्श यादव, सतीश मिश्रा, सोकिम अहमद, सत्यप्रकाश यादव, राममिलन यादव, शैलेष पटेल, झल्लू यादव, राणा प्रताप सिंह, दिनेश सिंह पटेल, सौरभ सिंह, मुमताज अहमद, अरशद अली, जमाल अहमद, रोहित भरत लाल बिंद नेहा खान, शोले बियार आदि ने सम्बोधित किया।