- पैर में गोली मारने के सिर चाकू से किया गया वार
- बीच बचाव कर रहे बड़े भाई को भी बदमाशों ने किया लहूलुहान
- एक वर्ष पुराने झगड़े को लेकर दिया गया वारदात को अंजाम
- छह बाइकों पर सवार 15 हथियार बंद बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
- घायल की हालत गभीर, नामजद मुकदमा हुआ दर्ज
सैदपुर, गाजीपुर। एक वर्ष पुराने झगड़े में सुलह समझौते की बात करने के बहाने धोखे से बुलाकर हथियार बंद बदमाशों ने एक युवक के पैर में गोली मारने के बाद उसके सिर पर चाकू से वार कर उसे अधमरा कर दिया। बीच बचाव कर रहे युवक के बड़े भाई पर भी बदमाशों ने हमला कर उसे भी लहूलुहान कर दिया। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या करीब 15 बताई जा रही है। सभी के पास पिस्टल व तमंचा था। सरेराह हुई सनसनी खेज वारदात की सूचना मिलने ही सैदपुर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
घटनाक्रम पर एक नजर
सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के लुढ़ीपुर गांव निवासी रामसूरत यादव के 22 वर्षीय पुत्र हरिकेश यादव का जिगरी दोस्त सुजीत है। करीब एक वर्ष पूर्व क्षेत्र के रहने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के युवक लालू यादव से सुजीत का झगड़ा हो गया था। इस दौरान हरिकेश ने अपने दोस्त का खुलकर साथ दिया था। इसी बात से विरोधी खेमे के लोग हरिकेश यादव से खार खाए हुए थे। मौका देख विरोधियों ने धोखे से हरिकेश को बुलाया और उसे गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने हरिकेश के बड़े भाई को भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।
प्लान चेंज कर वारदात को दिया अंजाम
सुलह समझौता के लिए पहले बदमाशों ने हरिकेश यादव को गहरा गांव के पास बुलाया था, लेकिन बाद में बदमाशों ने अपना प्लान चेंज कर उसे लुढ़ीपुर नहर के पास बुलाया। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने हरिकेश के गांव में ही उसे गोली मारने का चक्रव्यूह रचा।
छह बाइकों पर सवार थे 15 बदमाश
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की कल संख्या 15 थी और वह छह बाइकों पर सवार होकर आए थे। यही नहीं सभी के पास असलहे भी थे। बदमाशों की गोली से घायल हुए हरिकेश ने बताया कि उसमें से एक बदमाश के पास पिस्टल और अन्य के पास तमंचा था।
घटनास्थल पर पहुंची फारेंसिक जांच टीम
सनसनी खेज वारदात की सूचना मिलने के एसपी डा. ईरज राजा ने फारेंसिक जांच टीम को मौके पर भेजा। टीम के लोग ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौके से कुछ अहम सबूतों को एकत्रित किया।
घायल युवक ने तीन बदमाशों को पहचाना
पुलिस सूत्रों के अनुसार हमले में घायल हुए हरिकेश ने घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों के चेहरों की पहचान कर दी है। इसमें से एक लालू व दूसरा साकिब और तीसरा कैफ बताया जा रहा है।
वर्जन
पुराने झगड़े को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। घायल ने हमलावरों का नाम पता बता दिया है। उसकी तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हम लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी डाली जा रही है। शेखर सेंगर - सीओ सैदपुर