नयी दिल्ली। कांग्रेस ने चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र समन्वय समिति का गठन किया है जो संबंधित राज्य की घोषणा पत्र समिति के साथ मिलकर काम करेगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव तथा अमिताभ दुबे को समिति का सदस्य बनाया है और उन्हें तत्काल प्रभाव से काम शुरू करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि समिति जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र तथा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए गठित प्रादेशिक घोषणा पत्र समिति के साथ आवश्यक समन्वय करेगी।