-गंभीर रूप से घायल तीन मंडलीय अस्पताल रेफर
-आक्रोषित ग्रामीणों ने आधे घंटे तक किया सड़क जाम
हलिया मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रीवा मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लहुरियादह गांव के पास शनिवार को शाम चार बजे एक सवारी पिकप वैन में पीछे से ट्रक की टक्कर हो गई। जिससे पिकप वैन के चालक सहित उसपर सवार पांच यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज पहुंचाया गया। जहां गंभीर हालत देख चिकित्सक ने तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। पिकप वैन ड्रमंडगंज बाजार से सवारियों को बैठाकर मध्यप्रदेश के हनुमना जा रही थी। लहुरियादह गांव के पास पहुंचते ही सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने के चक्कर में पीछे से आ रही ट्रक की पिकप वैन में टक्कर हो गई। दुर्घटना में 40 वर्षीय पिकप चालक नेता मियां निवासी महोगढ़ी, 70 वर्षीय श्याम लाल व उनकी 65 वर्षीया पत्नी लूदी निवासी बढ़ैया थाना हनुमना जिला मऊगंज मध्यप्रदेश, 30 वर्षीय सविता बसोर पत्नी रवि बसोर निवासी बढ़ैया हनुमना, विनीता पुत्री अभिलाष विश्वकर्मा निवासी बड़कुड़ा हनुमना तथा 50 वर्षीय लीलावती पत्नी स्वर्गीय भोलानाथ निवासी भैसोड़ बलाय पहाड़ घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब आधे तक जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को निजी साधन से इलाज के लिए न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज पहुंचाया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया तब जाकर राजमार्ग पर आवागमन शुरू हुआ। उधर न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज में प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर रूप से घायल श्याम लाल व उनकी पत्नी लोदी तथा लीलावती को मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान दुर्घटनास्थल पर एक घंटे की देरी से एंबुलेंस के पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त रहा। थानाध्यक्ष ने गंभीर रूप घायल तीन लोगों को मंडलीय अस्पताल भेजा गया है। बाकी अन्य सभी घायलों का उपचार कराकर उनके घर भेज दिया गया।