बाल बाल बचा चालक!
हलिया मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग के हरसड़ गाँव में रविवार की शाम 7 बजे हलिया बाजार से ट्रैक्टर ट्राली पर सरिया लेकर महुगढ़ गाँव जा रहा था कि जैसे ही हरसड़ गांव में पहुंचा की सड़क पर बैठे लावारिस मवेशियों को बचाने में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित सड़क किनारे खाई में पलट गया। संजोग ठीक था कि चालक बाल बाल बच गया। थाना क्षेत्र के महुगढ़ गांव निवासी ट्रैक्टर मालिक इजराइल का ट्रैक्टर लेकर गाँव निवासी 22 वर्षीय चालक राजकुमार हलिया बाजार से सरिया लेकर महुगढ़ आ रहा था कि सड़क पर बैठे लावारिस मवेशियों को बचाने में अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे खाई में पलट गया।संजोग ठीक था कि ट्राली पलटते ही उसका हुक टूट गया जिससे चालक बाल बाल बच गया। ट्रैक्टर पलटते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।