- मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच घंटे प्रयास के बाद फसे चालक को निकाल कर भेजा अस्पताल बारिश से हो रही थी परेशानी
अहरौरा मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर स्थित हनुमान पहाड़ी के पास मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े छः बजे सोनभद्र की तरफ से लोहा लादकर वाराणसी की तरफ जा रही ट्रेलर ब्रेक फेल होने के कारण सड़क के किनारे कोयला लाद कर खड़ी ट्रक में भीड़ गई जिससे ट्रेलर का चालक केबिन में फस गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने केबिन में बुरी तरह से फसे चालक को लगभग पांच घंटे के प्रयास के बाद कटर मशीन के सहारे केबिन कटवा कर निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भेजा।
पुलिस ने बताया की रात से ही हो रही तेज बरसात के कारण काम करने में दिक्कत आ थी ।
मौके पर मौजूद एस आई रामदरश यादव ने बताया की कटर मशीन के सहारे केबिन को काट कर फसे चालक को निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भेजा गया है।
उन्होने बताया की केबिन में फसा ट्रक चालक 30 वर्षीय भागीरथ पुत्र सरजू राम राजस्थान के टेढ़ी गांव का रहने वाला है ।
उसका दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।