- रात से ही बिजली गुल, आधी पानी से गिरा पेड़, एव बिजली के पोल
अहरौरा मिर्जापुर। सोमवार की आधी रात से ही तेज हवाओं के साथ हों रही जोरदार बारिश मंगलवार को दोपहर तक जारी रहा इसके बाद भी रुक रुक कर बरसात होती रही लेकिन हवा हल्की हों गई। तेज हवाओं के कारण रात से ही बिजली गुल हो गई वही कई स्थानों पर बिजली के खंभे एव अहरौरा चकिया रोड पर स्थित मदापुर गांव के सामने लिपटस का पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित हो गया। पूरे दिन बरसात होने से लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बरसात होने के कारण इमलिया चट्टी क्षेत्र के जंगल महाल बिजली सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद हो गई। सब स्टेशन के जे ई महेन्द्र प्रजापति ने बताया की 33 हजार की लाइन जो पिरल्लीपुर चुनार से पावर हाउस को आती हैं ब्रेक डाउन हो गया है।
इसके साथ तेज हवाओं के कारण कुछ बिजली के खंभे भी गिर गए है।जेई ने बताया की सब ठीक कराया जा रहा है देर रात तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की संभावना है। वही अहरौरा चकिया रोड पर मदापुर गांव के सामने यू के लिपटस का पेड़ गिर जानें के कारण आवागमन प्रभावित रहा फिर बाद मे स्थानीय लोगों ने पेड़ काटकर हटाया तो आवागमन शुरु हो पाया।
नहरों को किया गया बंद
सोमवार रात से ही जोरदार बारिश होने के कारण धान की खेतों में पर्याप्त पानी हो गया था किसानों की मांग पर जरगो जलाशय एव अहरौरा बाध से निकलने वाली सभी नहरों को बंद कर दिया गया। अहरौरा बाध के जे ई ओमप्रकाश राय ने बताया की मंगलवार की सुबह आठ बजे अहरौरा क्षेत्र में 25 मिलीमीटर एव डोगिया बाध क्षेत्र में 24 एम एम वर्षा रिकार्ड किया गया।
मंगलवार को डोगिया बाध का जल स्तर 542 फीट एव अहरौरा बाध का जलस्तर 349 फीट रहा। बता दें की डोगिया बाध की क्षमता 549 फीट एव अहरौरा की क्षमता 360 फीट है।
वही जरगो जलाशय का लेबल 303 फीट रहा ।जरगो की क्षमता 322 फीट है ।