हलिया मिर्जापुर। क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश से अदवा बांध का जलस्तर बढ जाने से अदवा बांध के छह गेट खोलकर अदवा नदी में पानी छोड दिए जाने से अदवा नदी में उफान आ गया और अदवा नदी का पानी अदवा पुल के उपर से चलने लगा जिससे हलिया लालगंज मिर्जापुर मार्ग बाधित हो गया है।इतना ही नही अदवा नदी का पानी हलिया के हनुमान मंदिर, पुराना थाना, मदरसा सहित बस्ती में पंहुच गया है जिससे दर्जनों भर घर डुब की चपेट में हो गए हैं। अदवा नदी का जलस्तर बढने से आवागमन अवरुद्ध हो गया है अदवा बांध में अदवा बैराज का भी पानी लगातार आ रहा है। अदवा बांध की तीनों सहायक नदियां अदवा केहुजूआ सपहरा उफान पर हैं। जिससे अदवा बांध का जलस्तर तेजी के साथ बढ रहा है।