नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार सुबह स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। श्री मोदी ने नयी दिल्ली में एक सार्वजनिक स्थल पर झाडूं लगाकर सफाई की। उनके साथ इस सफाई अभियान में युवाओं की एक टीम भी शामिल थी। श्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी एक तस्वीर भी साझा की और कहा कि “गांधी जयंती पर आज अपने युवा साथियों के साथ स्वच्छता आभियान का हिस्सा बना। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आज आप भी अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें। आपकी इस पहल से 'स्वच्छ भारत' की भावना और मजबूत होगी।