मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली फिल्म लव एंड वॉर को बहुत खास फिल्म मानते हैं। संजय लीला भंसाली, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, और विक्की कौशल को लेकर फिल्म लव एंड वॉर बना रहे हैं। संजय लीला भंसाली ने बताया,फिल्म लव एंड वॉर मेरे लिये रोमांचक है। ये एक बहुत ही खास फिल्म है, क्योंकि ये किसी इतिहासिक समय में नहीं है, ये कंटेंपरेरी है। यह अलग है, इसका संंगीत भी अलग है। भंसाली ने कहा कि उन्हें फिल्म लव एंड वॉर बनाने में मजा आ रहा है और इसमें बेहतरीन कलाकार हैं। रणबीर के साथ मैं 18 साल बाद काम कर रहा हूं।फिल्म लव एंड वॉर 20 मार्च, 2026 को रिलीज होने वाली है।