नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड विधानसभा के चुनाव के लिए 66 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की आज घोषणा कर दी। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने आज यहां झारखंड के भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को धनवार सीट से टिकट दिया गया है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को सरायकेला से और श्रीमती सीता सोरेन को जामताड़ा से टिकट दिया गया है। पहली सूची के 66 उम्मीदवारों में से 12 महिलाओं को टिकट दिया गया है।
भाजपा की ओर से जारी किये गए झारखंड के उम्मीदवारों की सूची निम्नलिखित प्रकार है...
विधानसभा क्षेत्र--------------उम्मीदवार
1. धनवार------------------ बाबूलाल मरांडी
2. राजमहल---------------- अनंत ओझा
3. बोरियो------------------ लोबिन हेम्ब्रेम
4. लिटिपाड़ा--------------- बाबूधन मुर्मू
5.महेश्वर------------------ नवीनत हेम्ब्रेम
6. शिकारीपाड़ा------------- परितोष सोरेन
7.नाला-------------------- माधव चंद्र महतो
8.जामताड़ा----------------सीता सोरेन
9. दुमका------------------ सुनील सोरेन
10. जारमुंडी--------------- देवेंद्र कुंवर
11. मधुपुर---------------- गंगा नारायण सिंह
13. सारठ----------------- रणधीर कुमार सिंह
14. देवघर----------------- नारायण दास
15. पोडैयाहाट------------- देवेंद्रनाथ सिंह
16. गोड्डा---------------- अमित कुमार मंडल
17. महगामा-------------- अशोक कुमार भगत
18. कोडरमा--------------- नीरा यादव
19. बरकट्ठा--------------- अमित कुमार यादव
20, बरही----------------- मनोज यादव
21. बरकागांव-------------रोशन लाल चौधरी
22. हजारीबाग------------ प्रदीप प्रसाद
23, सिमरिया------------ उज्ज्वल दास
24 बगोदर--------------- नागेंद्र महतो
25 जमुआ--------------- मंजू देवी
26 गांडे----------------- मुनिया देवी
27 गिरिडीह-------------निर्भय कुमार शाहाबादी
28 बरमो---------------- रवींद्र पांडे
29. बोकारो------------- बिरंची नारायण
30. चंदनकियारी---------अमर कुमार बाउरी
31. सिंदरी-------------- तारा देवी
32 निरसा-------------- अपर्णा सेनगुप्ता
33. धनबाद-------------राज सिन्हा
34 झरिया------------- रागिनी सिंह
35. बाघमारा------------ शत्रुघ्न महतो
36. बहरागोड़ा----------- दिनेशानंद गोस्वामी
37. घाटशिला------------ बाबूलाल सोरेन
38. पोटका-------------- मारा मुंडा
39. जमशेदपुर पूर्------- पूर्णिमा दास साहू
40. सरायकेला----------- चंपाई सोरेन
41. चाईबासा------------- गीता बलमुचू
42. मझगांव-------------- बड़कुंवर गगराई
43. जगन्नाथपुर---------- गीता कोड़ा
44. चक्रधरपुर----------- शशिभूषण समद
45. खरसावां------------- सोनाराम बोदरा
46. तोरपा---------------- कोचे मुंडा
47. खुंटी----------------- नीलकंठ सिंह मुंडा
48. खिजरी-------------- राम कुमार पाहन
49. रांची ----------------- सी पी सिंह
50. हटिया--------------- नवीन जायसवाल
51 कांके---------------- जीतू चरण राम
52. मंदार-------------- सन्नी टोप्पो
53. सिसाई-------------अरुण उरांव
54. गुमला------------- सुदर्शन भगत
55 बिशुनपुर----------- समीर उरांव
56. सिमडेगा------------श्रद्धानंद बेसरा
57. कोलेबिया-----------सुजान जोजा
58. मनिका------------हरिकृष्ण सिंह
59.लातेहार----------------प्रकाश राम
60. पांकी----------------कुशवाहा शशि भूषण मेहता
61.डाल्टनगंज-----------आलोक कुमार चौरसिया
62.बिश्राम पुर ------------राम चंद्र चंद्रवंशी
63.छतरपुर ---------------पुष्पा देवी भूइंया
64.हुसैनाबाद-------------कमलेश कुमार सिंह
65.गढ़वा --------------सतेंद्र नाथ तिवारी
66. भवनाथपुर----------भानू प्रताप साही संतोष