नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। श्री अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज पहली बार राजधानी आये थे। उन्होंने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। केन्द्रशासित जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत के बाद श्री अब्दुल्ला दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। चुनाव में कांग्रेस ने नेशनल कॉफ्रेंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था लेकिन अभी सरकार में शामिल नहीं हुई है।