अहरौरा मिर्जापुर । अहरौरा नगर के मोहल्ला चौक नान्हक शाह स्थित अपने नवीन मकान का निर्माण कार्य कराते समय सोमवार को शाम लिंटर हेतु पाइट बांधते समय पास से गुजर रही हाई टेंशन तार के चपेट में सरिया के आ जाने से हाथ में पकडें महेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय ईश्वर सिंह निवासी मोहल्ला चौक बाजार दक्षिणी को करंट लगने के कारण पेट ,एक हाथ एवं पैर बुरी तरह झुलस गई। महेंद्र कुमार को लोगों ने उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है समाचार लिखे जाने तक स्वास्थ्य में काफी सुधार है।