हलिया मिर्ज़ापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नदना गांव में सोमवार को घर के सामने खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे को पागल कुत्ते ने काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया बच्चे की चीख पुकार सुनकर घर के अंदर मौजूद दस वर्षीय चचेरी बहन डंडा लेकर दौड़ी तो पागल कुत्ता बच्चे को छोड़कर भाग निकला थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी नागेंद्र का तीन वर्षीय पुत्र अनिल घर के सामने खेल रहा था उसी दौरान पागल कुत्ता बालक पर हमला कर दिया कुत्ते ने बच्चे के चेहरे को पकड़ कर नोचने लगा बच्चे की चीख पुकार सुनकर घर के अंदर मौजूद अनिल की चचेरी बहन सुनैना हाथ में डंडा लेकर कुत्ते को भगाने के लिए दौड़ी तब जाकर पागल कुत्ता बच्चे को छोड़कर भाग निकला पागल कुत्ते के हमले में बच्चे के चेहरे पर गंभीर जख्म बन गया परिजनों ने गंभीर रूप से घायल बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर विवेक खरे फार्मासिस्ट अजय ने बच्चे का प्राथमिक उपचार करने के उपरांत एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाया ।