नयी दिल्ली ... भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा किये जाने का स्वागत किया है और प्रदेश की जनता से आपदा (आम आदमी पार्टी) की विदाई कर पार्टी को सेवा करने का मौका देने का आग्रह किया है।
दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तिथि का ऐलान किये जाने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब उन लोगों का मुंह बंद हो गया, जो फर्जी घोषणाओं को जरिये जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी और सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यहां लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद भाजपा श्री अरविंद केजरीवाल की कारगुजारियों का खुलासा करेगी और उन्हें एक बार फिर से जेल का रास्ता दिखाएगी। इस दौरान उन्होंने आप की ओर से जारी किये गए कैंपेन सॉन्ग पर प्रतिक्रिया व्यक्ति करते हुए कहा कि हकीकत में आप के गीत के सही बोल हैं, “जाएंगे केजरीवाल, एक बार फिर तिहाड़ जाएंगे केजरीवाल। इस दौरान उन्होंने श्री मोदी की ओर से दिये गए नारा दोहराया ‘आपदा को हटाना है, भाजपा को लाना है’। उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता ने भाजपा को सत्ता की बागडोर सौंपने का फैसला कर लिया है।