चुनार मिर्जापुर: चुनार तहसील के जिवनाथपुर कंचनपुर स्टेट हाइवे पर बुधवार की रात धारा गांव के पास बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।सहेवा गांव निवासी शिवशक्ति प्रजापति 18 वर्ष पुत्र पन्नालाल प्रजापति अपनी बाइक से मठना की तरफ से घर की तरफ आ रहा था कि धारा गांव के पास मैजिक वाहन को ओवरटेक कर सामने से आ रहे संकटमोचन वाराणसी निवासी बोदे सोनकर 28 वर्ष पुत्र नान्हक सोनकर की बाइक को टक्कर मारते हुए मैजिक से टकरा गया। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी केंद्र भेजवाया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना की जानकारी के बाद सहेवा गांव में कोहराम मच गया। युवक की मां कृष्णावती एवं झांझूराम का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक अविवाहित था एवं दो भाईयों में छोटा था। थाना प्रभारी विजय कुमार सरोज ने बताया कि बाइकों की टक्कर में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है।