बलरामपुर । नौंवी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कमांडेंट मनोरंजन कुमार पांडेय के दिशा निर्देश पर मुखबिर की सूचना पर सशस्त्र सीमा बल एवं वन विभाग का संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। सूचना के अनुसार नेपाल से आए हुए कुछ शिकारी सीमा चौकी भगवानपुर के कार्यक्षेत्र संरक्षित वन में शिकार करने की फिराक में घूम रहे हैं। कई घंटे तलाशी अभियान चलाने के बाद एक शिकारी को भरूई बंदूक बारूद व अन्य शिकार में उपयोग किए जाने वाला सामग्री के साथ पकड़ा गया।शिकारी का नाम राजेश उम्र 26 पिता राम भरोसे, जबा बैराठ पुलिस स्टेशन पिपरी जिला कपिलवस्तु नेपाल निवासी बताया गया वन विभाग की टीम ने पूरे एरिया का सर्च अभियान शुरू कर दिया है ताकि बाकी शिकारियों की भी धरपकड़ की जा सके।