हलिया मिर्ज़ापुर: पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने कुंभ मेला के मद्देनजर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के यूपी एमपी अंतरराज्यीय सीमा व प्रयागराज मीरजापुर अंतरजनपदीय सीमा पर स्थापित अस्थाई पुलिस चौकी और चेकपोस्ट का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने अंतरजनपदीय सीमा पर बने चेक पोस्ट और मोर्चा घर का निरीक्षण करते हुए पुलिसकर्मियों से कहा कि प्रयागराज जाने वाले प्रत्येक वाहनों की चेकिंग करें। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह से लापरवाही नही बरतें। संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के यूपी एमपी सीमा पर भैसोड़ बलाय पहाड़ चेक पोस्ट पर रात्रि में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के लिए प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज को निर्देश दिया। अंतरराज्यीय सीमा पर बने चेक पोस्ट पर पुलिस सहायता केंद्र का बोर्ड लगाए जाने के लिए निर्देशित किया। एसपी ने मौजूद पुलिसकर्मियों से सख्त लहजे में कहा कि कुंभ मेला को देखते हुए ड्यूटी में लापरवाही नही बरतें। वाहनों की चेकिंग में सावधानी बरतें। एसपी ने आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए रात्रि गश्त में तेजी लाने का निर्देश दिया।कहा कि यदि सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई तय है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अरविंद सरोज एसआई भरत राय, त्रिलोचन प्रताप सिंह काशी सिंह हेड कांस्टेबल मूल चंद वर्मा, इंद्रजीत यादव आदि मौजूद रहे।