हलिया मिर्ज़ापुर: शनिवार को शाम छ बजे पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने कुंभ मेला के मद्देनजर थाना क्षेत्र के यूपी एमपी अंतरराज्यीय सीमा जडकुड बार्डर का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह को आवश्यक निर्देश दिया है।पुलिस अधीक्षक ने अंतरजनपदीय सीमा पर बने चेक पोस्ट बना कर निरीक्षण करते हुए पुलिसकर्मियों से कहा कि प्रयागराज जाने वाले प्रत्येक वाहनों की चेकिंग करें। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह से लापरवाही नही बरतें। संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें। यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका पूरा ख्याल रखने की पुलिस कर्मियों को नसीहत दी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक शैलेश सिंह, अरविन्द कुमार यादव, हेड कांस्टेबल इमरान, चालक सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।