हलिया मिर्ज़ापुर: ड्रमण्डगंज थाना क्षेत्र क़े हलिया ड्रमण्डगंज मार्ग गलरा पंचायत भवन क़े पास रविवार की दोपहर दो बाइको की आमने सामने भिड़ंत होने से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार क़े लिए एम्बुलेंस सेवा वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दो की हालत गंभीर देखकर मण्डलीय चिकित्सालय क़े लिए रेफऱ कर दिया है पुलिस मृत युवक क़े शव को पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया है!मध्य प्रदेश क़े हनुमना निवासी 30 वर्षीय अशोक साकेत अपने जीजा हनुमना थाना क्षेत्र क़े हाटा गांव निवासी 32 वर्षीय राजेश क़े साथ बाइक से अपने घर लौट रहे थे की जैसे ही ड्रमण्डगंज थाना क्षेत्र क़े हलिया ड्रमण्डगंज मार्ग गलरा पंचायत भवन क़े पास पहुँचे की सामने से आ रहे ड्रमण्डगंज थाना क्षेत्र क़े बंजारी कला गांव निवासी बाइक सवार 25 वर्षीय शिवकुमार व हलिया थाना क्षेत्र क़े अतरी गांव निवासी 19 वर्षीय बबुलेश व पंवारी कला गांव निवासी 26 वर्षीय रोहित क़े बाइक से आमने सामने भिड़ंत होने से बाइक सवार अशोक साकेत की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण कुमार मिश्रा की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार सरोज ने घायलों को उपचार क़े लिए एम्बुलेंस सेवा वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया जंहा पर चिकित्सक विवेक खरे ने अशोक साकेत को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल बबुलेश, शिव कुमार की हालत गंभीर देखकर रेफर कर दिया है मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक क़े शव को पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया है इस संबंध में चिकित्सक विवेक खरे ने बताया की दो बाइको की आमने सामने भिड़ंत होने पर बाइक सवार युवक की मौत हो गई है गंभीर रूप से घायल दो युवकों को मण्डलीय चिकित्सालय क़े क़े लिए रेफर कर दिया गया है