चुनार। स्थानिय कोतवाली क्षेत्र के भरपूर नखासे के पास बिजली के खम्बे में 11:00 बजे रात्रि में बाइक जा टकराया टकराने से घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई।
एक्सीडेंट की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी मौके पर चुनार कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य मय फोर्स पहुंचकर युवक को कब्जे में लेकर घर वालों को सूचना देकर शव को पीएम हाउस के लिएभेजा।
युवक चुनार के मोहल्ला गंगेश्वर नाथ निवासी बेचन केसरी उर्फ गोलू उम्र 26 वर्ष जो स्टेशन से अपने घर चुनार मार्केट गंगेश्वर नाथ आ रहा था कि किसी की फोन आ गया मोबाइल निकालने के चक्कर में खंभे में जा टकराया युवक की मौत हो गई
बताया जा रहा है कि युवक किराए पर वीडियो कैमरा लेकर वीडियोग्राफी का कार्य करता था ।
मृतक शनिवार को दिन में नया वीडियो कैमरा खरीद कर आया था जिसकी खुशी बहुत ज्यादा थी। रात्रि में मौत हो गई।
मृतक की शादी डेढ़ वर्ष पहले चुनार के नारायणपुर में हुआ था मृतक के पत्नी के पेट में अभी 4 मा का बच्चा है। वही पत्नी का रो- रो कर बहुत बुरा हाल है।
मृतक यूवक की दो बहनों में अकेला भाई था दोनों बहनों की शादी हो गई थी घर का चिराग बुझ जाने से घर पर कोहराम मचा हुआ है।