हलिया मिर्ज़ापुर: स्थानीय थाना क्षेत्र क़े सोनगढ़ा गांव में रविवार को आवारा बैल क़े हमले से अधेड़ महिला गंभीर रूप से घायल हो गई चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला को बैल से बचाते हुए उपचार क़े लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार क़े बाद पेट में गंभीर चोट को देखते हुए मण्डलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया है!हलिया थाना क्षेत्र क़े सोनगढ़ा गांव निवासी 60 वर्षीय नवरंगा देवी खेत से घर की तरफ जा रही थी की आवारा बैल ने अधेड़ महिला क़े ऊपर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया अधेड़ महिला की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने बैल से अधेड़ महिला को बैल से बचाते हुए उपचार क़े लिए प्राथमिक उपचार क़े लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर चिकित्सक विवेक खरे ने अधेड़ महिला का प्राथमिक उपचार करने क़े बाद पेट में गंभीर चोट को देखते हुए मण्डलीय चिकित्सालय क़े लिए रेफर कर दिया है