हलिया मिर्ज़ापुर: स्थानीय थाना क्षेत्र क़े देवरी विद्युत उपकेंद्र क़े पास रविवार की दोपहर बाइक सवार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे बाइक सहित गिरकर बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया मौके पहुंचे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस सेवा वाहन से दोनों को उपचार क़े लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर चिकित्सक ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया और बाइक सवार युवक की प्राथमिक उपचार करने क़े बाद हालत गंभीर देखकर मण्डलीय चिकित्सालय क़े लिए रेफर कर दिया है मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक क़े शव को पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया है मृत युवक क़े परिजनों में कोहराम मच गया है!लालगंज थाना क्षेत्र क़े देवघटा गहरवार गांव निवासी 26 वर्षीय अजय अपने साले प्रयागराज जनपद क़े कोरांव थाना क्षेत्र क़े नथउपुर सिकरो गांव निवासी 23 वर्षीय राहुल क़े साथ बाइक से किसी काम से देवरी बाजार की तरफ जा रहा था की जैसे ही देवरी विद्युत उपकेंद्र क़े पास पुलिया पर पहुंचा की बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे चली गई जिससे बाइक चला रहे अजय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया मौके पर पहुँचे हलिया थाने क़े कांस्टेबल अटल सिंह ने घटना की सूचना एम्बुलेंस सेवा वाहन पर दिया मौके पर पहुँचे एम्बुलेंस सेवा वाहन क़े कर्मियों ने घायलों को उपचार क़े लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर चिकित्सक विवेक खरे ने अजय को मृत घोषित कर दिया जबकि राहुल का प्राथमिक उपचार क़े बाद हालत गंभीर देखकर रेफर कर दिया है सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे उपनिरीक्षक श्याम लाल ने मृत युवक क़े शव को पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया है मृत युवक क़े परिजनों में कोहराम मच गया है