हलिया मिर्ज़ापुर: स्थानीय विकास खंड स्थित सुप्रसिद्ध गडबडा सीतला धाम व कोटारनाथ शिव धाम, सिकटा स्थित मुडलेश्वरी माँ के दरबार में भोर से ही मंगलवार को मकरसंक्रांति पर्व पर लोगों ने सेवटी नदी, अदवा नदी व सुखडा बांध आदि जलाशयों में स्नान कर दर्शन पूजन कर खिचड़ी पर्व मनाया कुछ लोग घर पर ब्राह्मणों को बुला कर गुड के बने लड्डू का भोग लगा कर यथा संभव दान दे कर ब्राह्मणों से आशिर्वाद लिया। क्षेत्र के मुडलेश्वरी माता धाम दर्शनार्थियों को मंदिर पुजारी हृदयनारायण तिवारी ने भंडारा में खिचड़ी का प्रसाद वितरण कराया। इसी तरह से परमहंस आश्रम औरा में तुलसी दास महराज के सौजन्य से हजारों भक्तो ने खिचड़ी के बने प्रसाद को ग्रहण किया है। स्वामी जी ने कहा कि भगवान सुर्य को उत्तरायण होने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है इसमें तिल गुण के साथ खिचड़ी का भोग अति महत्वपूर्ण माना जाता है। जिसे हम सभी लोग धूम धाम से स्नान दान कर मना रहे है।