सीखड़ मीरजापुर। क्षेत्र के श्री शिवाजी नेशनल इण्टर कालेज हॉसीपुर के सबसे पुराने विज्ञान के अध्यापक परीक्षित सिंह का सोमवार देर रात्रि वाराणसी मे स्वर्गवास हो गया , वे 97 साल के थे ,हॉसीपुर कालेज के सबसे पुराने अध्यापक थे उन्होंने 60 रूपये महीने पढ़ना शुरू किया था , , उनके चार लड़के है पहला प्रिंसिपल तथा तीन ईन्जीनीयर हैं एक लड़का अमेरिका मे है , नाती भी ईन्जीनिर है जो कनाडा मे प्रोफेशर है क्षेत्र मे ईतने लोकप्रिय थे कि उनका अन्तिम संस्कार उनके जन्मस्थान रामगढ़ किरियात मे हुआ।