- सुबह जगने पर देखा तो किसान के होश उड गया।
हलिया मिर्ज़ापुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के उमरिया गाँव में अज्ञात कारणों से घर में रखा सिचाई का पाइप आग लगने से जल कर राख हो गया किसान ने बुधवार को थाने में तहरीर दे कर उचित कार्यवाही की मांग की है पीड़ित ने इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को भी दे दिया है। थाना क्षेत्र के उमरिया निवासी कन्हैया पाल ने दी गयी तहरीर में कहा है कि सोमवार की देर रात खाना पीना खाकर हम लोग अपने मकान में सोने चले गए कि भुसौल में रखा सिचाई के लिये 40 हस्ती प्लास्टिक पाइप अज्ञात कारणों से आग लगने से जलकर राख हो गया 36 हजार रुपये का कर्ज लेकर पाइप खरीद कर सिंचाई के लिए रखा था जो जलकर राख हो गया है। इसकी जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल संतोष सरोज को देते हुए उचित मुआवजा की मांग की है ।इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल संतोष सरोज ने बताया कि पाइप जली है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।