उतरौला, बलरामपुर। गैंड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र में फायर स्टेशन बदलपुर में तैनात फालवर पारसनाथ (50) के साथ तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट के बाद अपराधी जिस मार्ग से आए थे उसी मार्ग पर वापस लौट गये। बुधवार सुबह लगभग सात बजे फायर स्टेशन से बदलपुर चौराहे पर जलपान के लिए सामान खरीदने जाते समय फायर स्टेशन से लगभग तीन सौ कदम दूर यह घटना हुई। पीड़ित पचपेड़वा थाना क्षेत्र के इमिलिया कोडर जयतिहवा गांव का निवासी है और फायर स्टेशन में अपने परिवार के साथ रहता है। भुक्तभोगी ने बताया कि अपराधियों ने साढ़े पंद्रह सौ रुपये और मोबाइल छीन लिया। इसी स्थान पर लगभग एक माह पहले भी एक महिला के कानों का झाला छीनकर बाइक सवार भाग गये थे जो बाद में पुलिस के हत्थे चढ़ गये थे। थानाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने बताया कि अपराधियों की तलाश की जा रही है।