हलिया मिर्ज़ापुर: स्थानीय थाना क्षेत्र क़े बीएसएनएल एक्सेंच के पास बुधवार की शाम कार के साइड शीशा के टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने घायल बाइक सवार युवक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा है!हलिया थाना क्षेत्र क़े भटवारी गांव निवासी 40 वर्षीय संजय सिंह अपने साथी हलिया बाजार निवासी 42 वर्षीय अजय गिरी क़े साथ बाइक से कंही गए थे और वापस लौट रहे थे की जैसे ही हलिया पहड़ी बीएसएनएल टावर क़े पास पहुंचे की सामने से आ रही कार क़े साइड शीशा की टक्कऱ से बाइक सवार संजय सिंह घायल हो गए जबकि अजय गिरी बाल बाल बच गए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल संजय सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार द्वारा उपचार किया जा रहा है