नयी दिल्ली .... मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल को भारतीय सिनेमा में अमूल्य योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि दादा साहब फाल्के पुरस्कार चयन समिति की सिफारिश पर मोहनलाल को यह पुरस्कार दिया जायेगा। उन्हें यह सम्मान मंगलवार को 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जायेगा।
मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट में कहा, " दादा साहब फाल्के पुरस्कार चयन समिति की सिफ़ारिश पर भारत सरकार को यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि श्री मोहनलाल को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 प्रदान किया जायेगा। "
पोस्ट में कहा गया है, " मोहनलाल की उल्लेखनीय सिनेमा यात्रा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती है! इस महान अभिनेता, निर्देशक और निर्माता को भारतीय सिनेमा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है। उनकी बेजोड़ एवं बहुमुखी प्रतिभा और अथक परिश्रम ने भारतीय फ़िल्म इतिहास में एक स्वर्णिम मानक स्थापित किया है। "
मोहनलाल ने अपने साढ़े चार दशक के सिने करियर में 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। वह सिर्फ मलयालम ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जादू बिखेर चुके हैं। उन्हें पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पद्म भूषण जैसे सम्मानों से भी नवाजा गया है। भारतीय सेना भी उन्हें ऑनरेरी लेफ्टिनेंट कर्नल का पद देकर सम्मानित कर चुकी है, जो किसी भी अभिनेता के लिए गौरव की बात है।
मोहनलाल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1980 में फिल्म 'मंजिल विरिंजा पूक्कल' से की थी। यह फिल्म भले ही एक रोमांटिक ड्रामा थी, लेकिन मोहनलाल ने इसमें विलेन की भूमिका निभायी थी। उनके अभिनय को इस कदर सराहा गया कि उन्हें लगातार निगेटिव रोल मिलने लगे, लेकिन एक सच्चा कलाकार कभी एक ही फ्रेम में नहीं बंधता।कुछ सालों के भीतर उन्होंने अपने किरदारों की विविधता दिखाते हुए कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन जैसी शैलियों में खुद को साबित किया। 'राजाविंते माकन', 'कीरीदम', 'भारतम्', 'विरस्म', 'वंशम' और 'दृष्टिकन' जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार की सूची में खड़ा कर दिया।
मोहनलाल सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। उनकी फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी मैक्सलैब सिनेमा एंड एंटरटेनमेंट है। इसके अलावा उन्होंने 'विस्मया मैक्स' नाम से त्रिवेंद्रम में पोस्ट-प्रोडक्शन स्टूडियो भी शुरू किया है। वह दुबई में 'मोहनलाल टेस्टबड्स' नाम की रेस्टोरेंट चेन के मालिक हैं। इसके अलावा वो मसाला पैकेजिंग के बिजनेस में भी सक्रिय हैं।