नई दिल्ल्ली .... पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित प्रारंभिक राहत पैकेज पर सवाल उठाया है। उन्होंने इसे पंजाब के लोगों के साथ अन्याय बताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से एक बड़ा राहत पैकेज जारी करने की अपील की है। राहुल गांधी ने पोस्ट में एक 10 मिनट का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें लोगों से हुई उनकी बातचीत शामिल है। यह बातचीत उन्होंने बाढ़ आने के बाद पंजाब दौरे के दौरान लोगों से की थी। बता दें कि बीते सोमवार को ही राहुल गांधी पंजाब के दौरे पर आए थे। 20 हजार करोड़ का नुकसान, राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट में लिखा है, पंजाब को बाढ़ की वजह से लगभग 20 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री की ओर से घोषित 1600 करोड़ का प्रारंभिक राहत पैकेज पंजाब के लोगों के साथ अन्याय है। राहुल गांधी ने करीब 10 मिनट का वीडियो जारी किया है, जिसमें 8 सीन हैं। पहले सीन में कुछ लोग एक जगह बैठे दिख रहे हैं। राहुल लोगों से सवाल करते हैं कि आप सबके घर बह गए। कितना टाइम लगा पानी आने में? लोगों ने जवाब दिया 15 से बीस मिनट। इसके बाद माधोपुर में एक इमारत के गिरने का सीन वीडियो में दिखता है।