लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

पटना में राहुल बोले, मेरा होइड्रोजन बम आना बाकी है
पटना में राहुल बोले, मेरा होइड्रोजन बम आना बाकी है
एजेंसी    24 Sep 2025       Email   

नई दिल्ली ..... लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एलान किया है कि उन्होंने जिस हाइड्रोजन बम की बात कही थी, वह आया नहीं है। आने वाला है। जिस दिन आएगा, सभी को सच्चाई का पता चल जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को खत्म करना चाहती है। मैं भागीदारी के हिसाब से हिस्सेदारी के लिए गारंटी देता हूं। यह मेरी गारंटी है। क्योंकि, हम संविधान मानते हैं।
राहुल गांधी ने पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन के नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए मीडिया से बात की। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य है कि जिसकी जितनी भागीदारी है, उसे उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। मुझे आप बताइए पिछले 20 साल से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार है, लेकिन अति पिछड़ों के लिए यह सब काम उन्होंने क्यों नहीं किया? उन्होंने नगर निकाय में आपके आरक्षण सीमा को क्यों नहीं बढ़ाया? सरकारी ठेकों में आपको आरक्षण क्यों नहीं दिया? एनडीए सरकार वाले पिछले 20 साल से आपको यूज कर रहे थे, गुमराह कर रहे थे। लेकिन, आपके हित में नहीं सोच रहे थे। हमने जो आज घोषणा की है, उसकी मैं गारंटी देता हूं और यह मेरी गारंटी है। संविधान में लिखा है और ऐसा हम इसलिए करेंगे क्योंकि हम इस देश के संविधान को मानते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन हम पहले हम लोगों ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी। 15 दिन घूमे। देखा कि लोगों का हक लूटा जा रहा है। वोट चोरी की बड़ी साजिश रची जा रही है। हमारी बात को युवाओं ने सुना और हमारा साथ दिया। राहुल गांधी ने कहा कि हम लोग आपको एक विजन देना चाहते हैं। यह विजन हमारा या किसी पार्टी का नहीं है। बल्कि, अति पिछड़ा समाज का विजन है। हम लोगों के 10 पॉइंट हैं। इसमें अतिपिछड़ों को स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव में आरक्षण, भूमिहीनों को जमीन शहरी इलाकों में 3 डिसमिल जमीन देंगे। ईबीसी, एससी, एसटी को सरकारी ठेकों में 50 प्रतिशत आरक्षण देना हमारा विजन है। निजी संस्थानों में उन्हें आरक्षण देना हमारा लक्ष्य है। लोकसभा में हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने दो बातें कही भी। पहली तो यह कि जाति जनगणना कराएं और दूसरा आरक्षण की सीमा को बढ़ाना। इस देश में जिनकी जितनी भागदारी होनी चाहिए, उतनी नहीं मिलती है। इसीलिए हम लोग जातीय जनगणना पूरे देश में करवाना चाहते हैं। 
खड़गे बोले, यह संकल्प राहुल गांधी और तेजस्वी जी मिलकर तैयार किए हैं : बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने बुधवार को पटना में अति पिछड़ा न्याय संकल्प योजना जारी की। इस दौरान राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और लेफ्ट के बड़े नेता मौजूद रहे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, यह संकल्प राहुल गांधी और तेजस्वी जी मिलकर तैयार किए हैं। जब हमारी सरकार बनेगी तो इस पॉइंट को पूरा किया जाएगा। हमको ऐसे जातियों को उठाना है, जो पिछड़े हैं। ऐसे समाज है, जो हक से वंचित है। उनको हक दिलाना है। पहले आया राम गया राम बोलते है। बिहार में आया नीतीश गया नीतीश हो रहा है। एक बार गया तो जाने दो। जनता के हित में मत लड़ो।  इस दौरान उन्होंने राहुल-तेजस्वी से कहा कि एक बार जब वो बीजेपी के साथ चले गए तो चले गए..अब वापस आएं तो मत लेना। खड़गे ने कहा, नीतीश का बीजेपी के साथ जाना मतलब वो मनुवाद को चलना चाहते हैं। 
तेजस्वी बोले, नीतीश के मंत्री ने मल्लाह के बेटे को पीटा : तेजस्वी ने कहा, बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने एक मल्लाह के बेटे को गाली दी। उसे मारा पीटा गया। मुझे थाने में जाकर स्नढ्ढक्र करवानी पड़ी। उसी थाने में इन लोगों ने मेरे खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। ये लोग तड़ीपार हैं। ये सिर्फ तोड़ने की राजनीति करते हैं, हम जोड़ने की राजनीति करते हैं। लालू जी ने बिहार में इनके आका आडवाणी को गिरफ्तार किया था। उनका बेटा किसी से डरने वाला है क्या। तेजस्वी यादव ने कहा, ये नकलची सरकार है। इनके पास कोई विजन नहीं है। हम लोगों ने आप लोगों के लिए ये किया तो अब ये लोग भी नकल करेंगे। पेंशन, माई बहन योजना सभी में इन लोगों ने नकल की है। 2025 बहुत हुए नीतीश। अब बिहार को जो आगे ले जाने का काम करे वो आना चाहिए। नीतीश जी हाईजैक हो चुके हैं। अमित शाह और नरेंद्र मोदी बिहार की सरकार चला रहे हैं।






Comments

अन्य खबरें

आशीष पांडे ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एमडी का पदभार संभाला
आशीष पांडे ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एमडी का पदभार संभाला

नयी दिल्ली... अनुभवी बैंकर आशीष पांडे ने मंगलवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। श्री पांडे के पास 27 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने

विमान लीज के बकाया के बदले इक्विटी शेयर जारी करेगी स्पाइसजेट
विमान लीज के बकाया के बदले इक्विटी शेयर जारी करेगी स्पाइसजेट

नयी दिल्ली... विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट विमान किराये का बकाया चुकाने के लिए लीज पर विमान देने वाली कंपनियों को ऋण के बदले वरीयता के आधार पर इक्विटी शेयर जारी करेगी। स्पाइसजेट की मंगलवार काे हुयी

बिहार के मतदाताओं, अधिकारियों, दलों को मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया धन्यवाद
बिहार के मतदाताओं, अधिकारियों, दलों को मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया धन्यवाद

नयी दिल्ली.... मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर राज्य के सभी मतदाताओं और एसआईआर के काम में लगे

मूडीज ने भारत की रेटिंग बीएए3 पर बरकरार रखी
मूडीज ने भारत की रेटिंग बीएए3 पर बरकरार रखी

नयी दिल्ली.... साख निर्धारक एजेंसी मूडीज रेटिंग्स ने सोमवार को भारत की दीर्घकालिक रेटिंग (विदेशी और स्थानीय मुद्रा जारीकर्ता के रूप में) और स्थानीय मुद्रा में वरीय अनसिक्योर्ड रेटिंग को बीएए3 पर