लखनऊ ...... अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी का विशेष प्रदर्शन कोटद्वार में हुआ, वही शहर जहां योगी आदित्यनाथ ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी। यह मौका खास बन गया जब उनके कई पुराने दोस्त, परिचित और सहपाठी फिल्म देखने एक साथ जुटे। दर्शकों ने न सिर्फ¸ फिल्म का आनंद लिया बल्कि पुराने दिनों को भी याद किया।
यह फिल्म प्रसिद्ध लेखक शांतनु गुप्ता की पुस्तक द मोंक हु बेकेम चीफ मिनिस्टर पर आधारित है। जिसका निर्देशन रवींद्र गौतम, लेखन, दिलीप बच्चन झा एवं प्रियांक दुबे ने किया है। इसमे मुख्य कलाकार के रूप अनंत जोशी, परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, गरिमा विक्रांत सिंह, पवन मल्होत्रा ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। स्थानीय व्यापारी और समाजसेवी अखिलेश नेगी ने कहा, योगी जी मेरे कॉलेज जूनियर थे। मुझे बहुत खुशी है कि वे आज इतनी ऊँचाई पर पहुँचे हैं। मैं लोगों से कहूँगा कि वे उनकी यह यात्रा देखें और प्रेरणा लें। उन्होंने समाज के लिए बहुत काम किया है और वे हमारे प्रेम व सम्मान के हकदार हैं। निर्माण व्यवसायी राजेन्द्र सिंह रावत ने फिल्म का संदेश साझा करते हुए कहा, मेरे लिए फिल्म का सबसे बड़ा संदेश यही है कि अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहो, सफलता अपने आप मिलेगी।
योगी जी की यात्रा फोकस और समर्पण की मिसाल है, जो आज के युवाओं के लिए एक अहम सबक है। कोटद्वार की युवा पत्रकार और दर्शक अदिति ने अपने विचार व्यक्त किए, फिल्म शानदार है। मुझे इसकी पिख्राइजेशन, कहानी और संगीत सब कुछ बहुत अच्छा लगा। यह अंत तक आपको बाँधे रखती है। मुझे खास तौर पर वह डायलॉग बहुत पसंद आया जहाँ अवैद्यनाथ जी युवा योगी से कहते हैं, ‘पहले ‘मैं’ से ‘मैं’ को अलग करो। अपने अहंकार को मिटा दो।’ यह बहुत प्रभावशाली था।