नयी दिल्ली.... उत्तर पूर्वी दिल्ली की पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार से गोलियां चलने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद हुए हैं।
पुलिस उपायुक्त अशिष मिश्रा ने शनिवार को बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निगरानी के दौरान पुलिस टीम को एक वीडियो मिला, जिसमें एक युवक अवैध हथियार से गोलियां चलाता हुआ दिखाई दे रहा था। वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और उसके बारे में सुराग जुटाए गए।
इसके बाद 26 सितंबर की देर शाम विशेष सूचना पर एएटीएस/उत्तर पूर्वी जिला की टीम, इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ के नेतृत्व में जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा। पकड़े गए युवक की पहचान सुभाष मोहल्ला, भजनपुरा निवासी जमाल (19) के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान उसके पास से देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और दो फायर किए हुए खोखे बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भजनपुरा थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।