नयी दिल्ली .... भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इंडिया गठबंधन के नेताओं पर हिंदू धर्म को पूरी तरह से नष्ट करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है और कहा कि देश को इनकी खतरनाक योजना के प्रति जागृत होने की आवश्यकता है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां पूरा देश इस समय हर्षोल्लास के साथ शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना का पर्व दशहरा मना रहा है। जीएसटी की दरों में कटौती ने इस उल्लास को और बढ़ा दिया है। वहीं, इंडिया गठबंधन के नेता हिंदू धर्म को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपको याद होगा कि 2024 में श्री गांधी के मुंह से निकल गया था कि हम शक्ति से लड़ रहे हैं।
उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सुश्री बनर्जी राज्य के दुर्गा पंडाल में एक गाने पर ताली बजाते और आनंद लेते नजर आयीं। इस दौरान गीत बज रहा था कि मेरे दिल में है काबा और नजर में मदीना...। उन्होंने कहा कि सुश्री बनर्जी, श्री गांधी या इंडिया गठबंधन के किसी नेता के दिल में काबा और नजर में मदीना बस सकता है। इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन शक तो तब पैदा होता है कि आखिर नवरात्रि के पावन असर पर दुर्गा पंडालों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की मौजूदगी में इस तरह के गाने क्यों बजाए जा रहे हैं।
उन्होंने सवाल किया कि क्या यह श्री गांधी के हिंदू धर्म की शक्ति से लड़ने या उस पर आघात करने के श्री गांधी के संकल्प का हिस्सा है और हिंदू धर्म को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए इंडिया गठबंधन की ओर से बारूदी सुरंग बिछायी जा रही है?
उन्होंने कहा, "यहां पूजा-अर्चना में दूसरे मजहब के गीत को बजाये जाने में इन्हें धर्मनिरपेक्षता नजर आ रही है। मुझे लगता है इसके अंदर पूछे हुए गहरे मनोभाव और कट्टरपंथी मतदाताओं को साधने की विक्षिप्तता की चरम सीमा है और इनकी खतरनाक योजना के बारे में देश को जागृत होने की आवश्यकता है।"