नयी दिल्ली..... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में 12 लाख रुपये तक की व्यक्तिगत आय पर कर की छूट और जीएसटी में कटौती से देशवासियों को हर साल ढाई लाख करोड़ रुपये की बचत होगी।
राजधानी में दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर श्री मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकारों के नेक काम को हर लाभार्थी तक पहुंचाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में कांग्रेस की सरकार में दो लाख रुपये की आय पर कर लगता था, जबकि आज 12 लाख रुपये की आय पर कोई कर नहीं है। उन्होंने कहा कि 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद जनता को बहुस्तरीय कर से छुटकारा मिला। अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों के बाद अब लोगों को हर दिन के सामानों की खरीद में बड़ी छूट मिल रही है। उन्होंने कहा कि आयकर और जीएसटी की सालाना बचत को मिला दें तो देश वासियों को हर साल करीब ढाई लाख करोड रुपए की बचत होने वाली है।
प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से जीएसटी में कमी के फायदों की जानकारी को सामान्य-से-सामान्य व्यक्ति तक पहुंचाने और दुकानदार भाइयों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।