हरदोई ... उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में मां के जगराते से सोमवार देर रात घर वापस आई मां-बेटी की सर्प-दंश से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिहानी कोतवाली के दहेलिया रामपुर गांव निवासी नन्ही (38) अपनी बेटी पूनम (11) के साथ गांव में जगराता देखने गई थी। सांप ने पहले वापस आते समय बेटी पूनम को काटा लेकिन उस पर किसी का ध्यान नहीं गया। मां नन्ही को जब सांप ने काटा तो वो चिल्लाने लगी। इस पर परिजन इलाज के लिए नंन्ही को लेकर गये बाद में बेटी पूनम के भी मुंह से झाग निकलने लगा। इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तब आनन फानन में परिजन दोनों को गंभीर अवस्था में झाड़-फूंक करवाने लगे, लेकिन बात नहीं बनी।
दोनो की स्थिति लगातार बिगड़ती ही जा रही थी, तब ग्रामीणों के कहने पर परिजन दोनों को इलाज के हरदोई मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां पूनम की मौत हो गयी जबकि नन्ही को उपचार के लिए लखनऊ के लिए रेफर किया गया जहां रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गयी।